सोमवार, 28 जनवरी 2008

युवा फोटो जर्नलिस्ट्स से उम्मीद

सिलीगुडी में मीडिया में युवा फोटो जर्नलिस्ट के काम को देख कर काफी उम्मीद है.युवा सोच,विजन,काम करने का जज्बा .युवा लोगों में हमेशा नयी सोच होती है.काम करने में भी गजब का जोश.कही कोई कमी नही.बस जरुरत इस बात कि है कि इन सभी को सही मार्गदर्शन दिया जाये.छोटे शहर के इन फोटो जर्नलिस्ट्स कि देश दुनिया में काफी सरहना हुयी है.कई तस्वीर तो इतनी गजब कि देखने वाला दंग रह जाये.बस लगातार इन सब को ट्रेनिंग मिले तो इस शहर के यह फोटो जर्नलिस्ट्स काफी गजब काम करने का साहस रखते है .खासकर रूपक दे चौधरी,दिपेंत्दु दुत्ता ,टिंकू सबरवाल,बिस्वरूप बसाक,मानव घोष,संजय शाह,विक्रम नें अपनी तस्वीरों के जरिया खबरों से ज्यादा बात कही है.इन सब के बारे में जल्दी लिखूंगा.दार्जिलिंग में बरफ बारी पर सिलीगुडी के फोटो जर्नलिस्ट्स का काम भी काफी अच्छा रहा है.जल्द नयी उम्मीद ब्लोग पर इन चुनिदा तस्वीरों को आप देख सकेंगे..

1 टिप्पणी:

Diptendu D ने कहा…

thnk u Dilip bhaiya

its all of ur support and co-operation that we ( all siliguri journalist and photographers including you ) taken Siliguri in a very well known position in India through our news,photos.

rgds
Diptendu.Photographer.AFP