मंगलवार, 15 जनवरी 2008

नया प्रयोग

मैंने काम शुरू कर दिया.पहला काम था प्रसार का.प्रभात खबर में इस बात कि पूरी ट्रेनिंग मिल जाती है कि आप सब कार्य कर सके.हरिवंश जी कहते है पत्रकार को अखबार कि हर चीज़ के बारे में एक्स्प्रिएंस होना चाहिये.मैंने अपने निजी सम्पर्क का इस्तेमाल करते हुए प्रसार संख्या को काफी अच्छा कर लिया.अखबार शाम को प्लेन से आता था फिर भी लोगों में इंतज़ार रहता था.इस दौरान कि न्यूज़ प्रभात खबर ने ब्रेक किया.सिलीगुडी
से उत्तर बंगाल कि सभी जिल्लों को कवर किया जा सकता है.इसके अलावा सिक्किम,भूटान,असम ,पुर्वी नेपाल और बिहार को भी यहाँ से कवर किया जा सकता है.इसका पुरा लाभ मुझे मिला.कई न्यूज़ ने तो शहर में हंगामा कर दिया.

कोई टिप्पणी नहीं: