सोमवार, 14 जनवरी 2008

प्रभात खबर परिवार में..

करीब अक्तूबर २००० कि बात है.प्रभात खबर का कोलकता एडिशन लॉन्च करने कि प्लानिंग हो चुकी थी.उषा मार्टिन के प्रिन्सेप स्ट्रीट में पुराने ऑफिस में कैंप ऑफिस खोलो गया था। इसी ऑफिस से कारोबार खबर का प्रकाशन होता था.बाद में कारोबार खबर को बन्द कर दिया गया था.मुझे प्रकाश चंदालिया ने इसकी सूचना दी.प्रकाश भाई मेरे सच्चे मायने में पथ प्रदर्सक है.उनके साथ कोलकता में महानगर में काम कर के मैंने काफी कुछ सिखा है.प्रकाश जी के बारे में जल्दी ही कई बात लिखूंगा। जो प्रकाश भाई से एक बार मिलते है ब़स उनके फेन हो जाते है.प्रकाश भाई के कहने पर प्रिन्सेप स्ट्रीट के उषा मार्टिन के ऑफिस में गया। इसी ऑफिस में पहली बार ओमप्रकाश अश्क से मुलाक़ात हुई.कुछ ही देर में में अश्क जी ने कह दिया कि आप प्रभात खबर परिवार में सामिल हो गए है.

1 टिप्पणी:

narendra ने कहा…

blog ke liye thanks
apne purani yad taza kar di
i can not forget siliguri
team was excellent