सोमवार, 21 जनवरी 2008

सिलीगुडी कि टीम...

सिलीगुडी में प्रभात खबर कि टीम बनने का काम शुरू किया गया .नरेन्द्र जी को रांची से भेजा गया था.नरेन्द्र जी को पेज प्लानिंग का गजब आईडिया था.हमेशा बड़ी तस्वीर लगाने पर जोर दिते थे.कई नए प्रयोग उस समय किये गए.हिन्दी मीडिया में अभी भी तस्वीर का पुरा इस्तेमाल नही होता है.अंग्रेजी के अख़बार में तस्वीर पर गजब काम होता है .नरेन्द्र जी लगातार इस बात पर जोर देते रहे कि हम तस्वीर का ज्यादा प्रयोग करे.इसका काफी फायदा भी मिला.टिंकू सभरवाल कि तस्वीरों का काफी जम कर इस्तेमाल किया गया.इस से प्रभात खबर को अलग पहचान मिली.अभी भी नरेन्द्र जी का पिट दिया टैग सभी साथिओं को याद है.उसी समय रांची से बिमल विजयन को सिलीगुडी भेजा गया था.पेज इमागीनाशन में बिमल को महारत हासिल है.प्रभात खबर कि तें में युवा साथी काफी थे.हरिवंश जी कहते है युवा मन में ज्यादा गंभीर सोच तथा उर्जा रहेती है.इसलिए प्रभात खबर में हमेशा युवा लोगों को ज्यादा चांस मिलता है.मुझे लगता है प्रभात खबर कि सफलता का यह सब से बड़ा राज है.हरिवंश जी सभी साथिओं कि प्रेरणा रहे है.

1 टिप्पणी:

narendra ने कहा…

nothing is possible without true leadership. the time had shown and the time will show. duggar jee is full of energy.that man never give up & that is his USP. young, energetic & dynamic. fearless & never shy of experiment.